Breaking News

एमएस धोनी पर टिकी हर किसी की निगाहें 41 साल की उम्र में रचेंगे इतिहास

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 28 मई 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद में खेले जाने वाले इस मैच में हर किसी की निगाहें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी पर टिकी होंगी। ये उनका आखिरी आईपीएल मैच भी हो सकता है।

धोनी जैसे ही आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में मैदान में उतरेंगे। उनके नाम आईपीएल में 250 मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड हो जाएगा। वह आईपीएल इतिहास में 250 मैच खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक धोनी आईपीएल में 249 मैच खेल चुके हैं। आईपीएल 2023 का फाइनल उनका 250वां मैच होगा।

1. MS Dhoni – 249

2. रोहित शर्मा- 243

3. दिनेश कार्तिक – 242

4. विराट कोहली- 237

5. रवींद्र जडेजा- 225

धोनी ने अब तक आईपीएल में 249 मैच खेलते हुए 5082 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 बार अर्धशतकीय पारी भी निकली है। धोनी अपनी टीम के लिए अंतिम ओवरों में आते हैं और तेजी से रन बनाकर जीत दिला देते हैं। धोनी की कप्तानी में टीम ने 4 बार खिताब जीता है। वे अगर टीम को एक और मैच जिता देते हैं तो वे पांच टाइटल के साथ दूसरे कप्तान हो जाएंगे। इस लिस्ट में टॉप पर रोहित शर्मा हैं। जिनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है।

About News Room lko

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...