Breaking News

सभी मतदान कर्मियों के लगाई जायेगी कोरोना वैक्सीन

औरैया। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को संपादित कराए जाने हेतु नियुक्त सभी पीठासीन व मतदान अधिकारी को निर्वाचन संपादित कराये जाने हेतु आगामी 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक एवं 15 अप्रैल को दो पालियों में प्रशिक्षित किया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में प्रथम पाली (प्रातः 9 से अपराह्न 01 बजे तक) में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 45 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदान कर्मी प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत चिचौली स्थित 100 शैय्या चिकित्सालय में कोविड-19 की वैक्सीन लगवायेंगे।

द्वितीय पाली (अपराह्न 2 बजे से शाम 6 बजे तक) में आने वाले 45 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदान कर्मी कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के उपरांत ही प्रशिक्षण में प्रतिभाग करेंगे। मतदान कर्मियों द्वारा प्रशिक्षण में समय से प्रतिभाग किया जाएगा। बताया कि कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने हेतु आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...