Breaking News

उत्तर प्रदेश में 7 फरवरी से खुल जाएंगे सभी स्कूल-कॉलेज ? इस कक्षा के छात्रों को मिली स्कूल जाने की अनुमति

कोरोना के केस कम होने के बाद धीरे-धीरे सभी राज्यों में स्कूल खोले जा रहे हैं. इस बीच यूपी, दिल्ली और बिहार ऐसे राज्यों में हैं जहां अभी भी स्कूल नहीं खुले हैं.

उत्तर प्रदेश में स्कूल न खुलने से अब अभिभावकों से लेकर अभिभावक संघ तक के सदस्यों में रोष देखा जा सकता है. उनका तर्क है कि जब शॉपिंग मॉल से लेकर बाजार-हाट और पार्क तब सब कुछ खुल सकता है तो स्कूलों को खोलने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है. इ

इस दौरान उन्हें स्कूल खोलने का ज्ञापन दिया गया. सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ने इस बाबत अपर सचिव से चर्चा की.

इस ज्ञापन के सौंपने और अपर सचिव से मुलाकात के बाद ये संभावना जतायी जा रही है कि उत्तर प्रदेश के स्कूल सात फरवरी से खुल सकते हैं. ये भी संभावना है कि फिलहाल क्लास नौ से बारह के छात्रों को ही स्कूल बुलाया जाएगा.

 

About News Room lko

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...