Breaking News

कला एवं शिल्प महाविद्यालय में एलुमनाई लेक्चर सीरीज

लखनऊ। कला एवं शिल्प ललित कला संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय में वरिष्ठ चित्रकार उमेश कुमार सक्सेना द्वारा “एलुमनाई लेक्चर सीरीज” के अन्तर्गत एक डिमान्स्ट्रेशन एवं व्याख्यान आयोजित हुआ। यह व्याख्यान B.V.A. एवं M.V.A. के. छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुआ। छात्र बहुत उत्साह के साथ इस व्याख्यान में उपस्थित रहे।

उमेश कुमार सक्सेना द्वारा डिमॉन्स्ट्रेशन एवं व्याख्यान के दौरान चित्र संयोजन, प्रभावशाली रेखांकन एवं स्पेस डिविजन की बारीकियों के सम्बन्ध में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गयी।

लखनऊ विश्वविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

उपरोक्त व्याख्यान में डॉ रतन कुमार प्रधानाचार्य द्वारा उमेश कुमार सक्सेना को पौधा भेंट करके स्वागत किया गया एवं आलोक कुमार द्वारा उमेश कुमार सक्सेना को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक रविकान्त पाण्डेय डॉ पूनम रवि जायसवाल, अमृत सिन्हा, गीतिका शुक्ला, डॉ सपना बाजपेयी, संजय कुमार, डॉ जयदीप दास गुप्ता, अनिरुद्ध दिवाकर आचार्य, महेश विशवकर्मा, रीतिका बुवराजा आदि उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के कार्यक्रमों का शुभारंभ

Lucknow। लखनऊ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन (Faculty of Yoga and Alternative ...