लखनऊ। गोमतीनगर विवेक खण्ड 3 व 4 जनकल्याण समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों (Newly Elected Office Bearers) को इं वीके मिश्र (Engr VK Mishra) के निवास स्थान पर आयोजित बैठक में अमित कुमार श्रीवास्तव (Amit Kumar Srivastava), निदेशक (सेनि),UPPCL ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों का आपसी परिचय (Mutual Introduction) भी सम्पन्न हुआ।
समिति का ‘होली मिलन कार्यक्रम’ 29 मार्च को अभिषेक मेमोरियल पार्क विवेक खंड 4 में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। होली मिलन कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। इस दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने लोगों से हर्बल होली मनाने का आग्रह किया।
गुरुद्वारा आर्य नगर में आरम्भ किया गया गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस को समर्पित सहज पाठ
बैठक में अध्यक्ष इं वीके मिश्र, एके खण्डेलवाल, राजेश कुमार अधौलिया, आलोक मिश्र, सुब्रत रॉय, हरीश चंद्र गुप्ता, सतीश सेठ, मनोज बोस, श्रीमती निवेदिता श्रीवास्तव, वीके पाण्डेय, संदीप कुमार मुखर्जी, संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ जेपी मिश्रा, केआर गुप्ता, एएल केसरवानी, अमरेन्द्र राय, डॉ प्रमोद कुमार वार्ष्णेय, शरद कपूर, अशोक कुमार जायसवाल, बीडी भट्ट , राजेश कुमार मुद्गल, सुनील कुमार सक्सेना उपस्थित थे। सचिव रूप कुमार शर्मा तथा बाल गोविन्द पालीवाल बैठक में ऑनलाइन और आमंत्रित अतिथि अमित कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे।