Breaking News

गुरु तेग बहादुर की जीवनी पर आधारित अमर चित्र कथा पुस्तिका का विमोचन

लखनऊ। गुरु श्री तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर राजेन्द्र नगर स्थित भारती भवन संघ कार्यालय पर बच्चों के अंदर देशभक्ति, राष्ट्र और धर्म के प्रति समर्पण भाव निर्माण करने के लिए गुरु तेग बहादुर साहब की जीवनी पर आधारित अमर चित्र कथा पुस्तिका का विमोचन महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओक, आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक अनिल और प्रांत प्रचारक कौशल  द्वारा किया गया।

हिंदू धर्म की रक्षा करने के लिए अपना शीश नवाने वाले गुरु तेग बहादर साहब की जीवनी को कॉमिक्स के रूप में हमारी नई पीढ़ी तक पहुंचाने के संकल्प के साथ ही सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को वितरित किया गया और लखनऊ के प्रत्येक घर मे पहुचाने के लिए योजना बनवाई गई। जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी को धर्मरक्षा और राष्ट्ररक्षा का भाव उत्पन्न हो सकेगा।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...