Breaking News

Amazon बनी ट्रिलियन डॉलर कंपनी

आइफोन निर्माता कंपनी ऐपल के बाद ई-कॉमर्स फर्म Amazon अमेजन ट्रिलियन डॉलर यानी एक लाख करोड़ डॉलर बाजार पूंजीकरण वाली दूसरी अमेरिकी कंपनी बन गई है। पिछले 15 महीन में अमेजन के शेयरों की कीमत दोगुनी हो गई है।

Amazon में चल रही

अमेजन Amazon में चल रही हालिया तेजी को देखते हुए जानकारों का मानना है कि अमेजन जल्द ही ऐपल को पीछे छोड़ सकती है। ऐपल दो अगस्त को ट्रिलियन डॉलर कंपनी बनी थी। ट्रिलियन डॉलर कंपनी बनने का सफर पूरा करने में ऐपल को 38 साल का वक्त लगा था, जबकि अमेजन 21 साल में ही इस मुकाम पर पहुंच गई है।

ऐपल के आइफोन व अन्य उपकरणों की लोकप्रियता बनी रहने के बाद भी अमेजन के आगे इसके टिकने की उम्मीद नहीं है। अमेजन ने रिटेल उद्योग के हर मोर्चे पर कारोबार का विस्तार करते हुए निवेशकों को लुभाया है। वीडियो स्ट्रीमिंग से लेकर क्लाउड कंप्यूटिंग तक अन्य कई सेवाओं का भी कंपनी के राजस्व में अहम योगदान है। – एजेंसी
साइनोवस ट्रस्ट के पोर्टफोलियो मैनेजर डेनियल मॉर्गन के मुताबिक, ’एप्पल के मुकाबले अमेजन ज्यादा डायनामिक है। अमेजन के पास क्लाउड कारोबार भी है, जो उसके विकास में सहायक है। ऐपल के पास ऐसा कोई अन्य विकल्प नहीं है।’

 

About Samar Saleel

Check Also

अपनी सेहत पर मंडराते खतरों को समझें, मच्छरों को भगाने के लिए अवैध और चाइनीज-रसायन युक्त मस्कीटो रिपेलेन्ट में छिपे खतरे पहचानें- जयंत देशपांडे

भारत में मच्छरों के खिलाफ लड़ाई निरंतर जारी है। ये छोटे कीट हालांकि नगण्य प्रतीत ...