Breaking News

यूपी विधानसभा के लिए चयनित विधायक आज लेंगे शपथ, लखनऊ में डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए विधायक आज शपथ ले रहे हैं. विधायकों के शपथ ग्रहण को देखते हुए सोमवार और मंगलवार को राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. नागरिकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ नए रुट बनाए हैं, जिसे आपको जानना जरुरी है.

. बंदरिया बाग चौराहे से यातायात राजभवन, डीएसओ हजरतगंज, जीपीओ नहीं जा सकेगा .ये लालबत्ती चौराहा कैंट से होकर जाएंगे.

. डीएसओ चौराहा से हजरतगंज जीपीओ, विधानसभा की ओर सामान्य यातायात पर रोक रहेगी. ये पार्क रोड़, मेफेयर तिराहा होकर जा सकेगा.

. संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर बड़े वाहन और सिटी बसें सिकंदरबाद से विधानसभा नहीं आ सकेंगे. यै वाहन बैकुंठ धाम, 1090 गांधी सेतु, बंदरियाबाग, लालबत्ती कैंट होते हुए जाएंगे.

. केकेसी तिराहे से चारबाग वाले वाहन हुसैनगंज, रॉयल होटल से विधानसभा नहीं आ सकेंगे.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आज विधायक के तौर पर शपथ लेंगे. आज से ही विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने की भी प्रक्रिया शुरू होगी. प्रदेश में नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण आज और कल यानि 28 और 29 मार्च दोनों दिन होगा. शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे से विधानसभा में शुरु होगा.

 

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...