Breaking News

अमेरिका पाकिस्तान से जुड़े अन्य विकल्पों को लेकर सजग

वॉशिंगटन। अमेरिका लागत के कारण पाकिस्तान से होकर अफगानिस्तान के लिए आपूर्ति मार्गों का समर्थन करता है। यह बातें पेंटागन ने कहते हुए बताया कि वह किसी एक विकल्प पर ज्यादा भरोसे से बचने को लेकर लचीला है।

अफगानिस्तान में अमेरिका के करीब 14 हजार सैनिक हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल अगस्त में अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया की नीति की घोषणा करते हुए अफगानिस्तान से जल्दबाजी में सैनिकों को वापस बुलाने से इंकार किया था।

अमेरिका के पास भरोसे से बचने के अन्य विकल्प खुले

रक्षा विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल माइक एंड्रूज ने कहा कि अमेरिका लागत के कारण पाकिस्तान से होकर आपूर्ति मार्गों का समर्थन करता है। लेकिन हमने एक ही विकल्प पर ज्यादा भरोसे से बचने के लिए अन्य विकल्पों को खुला रखा है।

साल के पहले ट्वीट में ट्रंप ने पाकिस्तान पर अमेरिकी धन के दुरुपयोग और आंतक के समर्थन का आरोप लगाया था, जिसके बाद से दोनों देशों के रिश्तों में तल्खियां आ गई हैं। इन सबके बीच अमेरिका पाकिस्तान से जुड़े अन्य विकल्पों को लेकर पहले से ही सजग है।

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...