Breaking News

चांदी की बढ़ती मांग के बीच मुंबई में सिल्वर एग्जीबिशन, 7 से 10 जून के बीच होगा आयोजन

चांदी की बढ़ती मांग के बीच मुंबई में देश का दूसरा सबसे बड़ा सिल्वर एग्जीबिशन का आयोजन होने जा रहा है। जहां ज्वेलर्स के साथ कारीगर और निवेशक भी शामिल होंगे। इस एग्जीबिशन में लगभग 350 टन चांदी के आभुषणों का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस साल चांदी की कीमतों ने सोने से बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले कुछ समय से चांदी की बढ़ती मांग के कारण इसकी कीमत में अब तक 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी आई है। चांदी की मांग प्रमुख उद्योगों में बढ़ी है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, सोलार पैनल, मोबाइल फोन के निर्माण में चांदी का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है।

चांदी की बढ़ती हुई मांग ने कारोबारियों, ज्वेलर्स और निवेशकों को भी आकर्षित किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुंबई में 7 से 10 जून 2024 तक जियो कन्वेशन सेंटर बीकेसी मुंबई में देश के दूसरे सिल्वर एग्जिबिशन का आयोजन किया जा रहा है। यहां 800 रजिस्ट्रर बूथ्स के साथ ग्लोबल स्तर से ज्वेलर्स डिजाइनर भाग लेंगे।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजे) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ चेतन मेहता ने कहा कि यह केवल प्रदर्शनी ही नहीं यहां चांदी की ज्वेलरी की उत्कृष्ता को दर्शया जाएगा। यहां हम चांदी को केवल गहनों में नहीं निवेश के तौर पर भी शो केस करेंगे।

आईबीजे के सचिव सुरेंद्र मेहता ने बताया प्रदर्शनी में चांदी को बढ़ावा देने के लिए भी किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में चांदी की कलाकृतियों का एक व्यापक संग्रह पेश किया जाएगा। गहनों के अलावा घरेलू सजावट, बारीक रूप से तैयार की गई कटलरी भी इसमें शामिल होगी। बता दें कि यहां 25000 रजिस्ट्रर विजिटर आने का अनुमान है। ज्वेलर्स, कारीगर, निवेशक और ग्राहक एक मंच पर होंगे। यहां प्रदर्शनी में आने वाले लोग सिल्वर के यूनिक पीस भी देख और खरीद सकते हैं। चांदी के इस एग्जिबिशन में लगभग 350 टन चांदी प्रदर्शित की जाएगी। बुधवार को मुंबई में चांदी का भाव 88,530 रुपये प्रति किलो रहा।

About News Desk (P)

Check Also

उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं के लिए जियो ने स्पेसएक्स से मिलाया हाथ, दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

मुंबई। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) और एलन मस्क (Elon Musk) ...