Breaking News

कनेक्टिविटी, नदी जल के बंटवारे सहित कई मुद्दों पर आज यूपी सहित चार राज्यों के CM के साथ होगी अमित शाह की बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार तड़के भोपल पहुंचे। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान और अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल दौरे पर हैं।

इस दौरान उनकी अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए हैं। सीएम बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रख रहे हैं।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों, मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सदस्य राज्यों और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। अधिकारी ने कहा कि परिषद की बैठक में कनेक्टिविटी, बिजली, नदी जल बंटवारे और साझा हितों के अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।

मौसम ख़राब होने के कारण छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश का भोपाल दौरा निरस्त हुआ था। बता दें कि बैठक में छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए हैं। मध्य परिषद की इस बैठक में नक्सलवाद, साइबर अपराध और नदी जल बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

About News Room lko

Check Also

मोदी को रोकने के लिए विदेशी ताकतों के विचारों में सुर में सुर मिला रहा है विपक्ष- डा दिनेश शर्मा

• पाकिस्तान और चीन आज भी देखते हैं भारत के विरोध का सपना • देश ...