Breaking News

Amitabh Bachchan ने इंडस्ट्री में पूरे किये 52 साल

मुंबई। हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 52 साल पूरे कर लिये हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर अपने इतने लंबे सफर को याद किया और अपनी ही फिल्मों का कोलाज शेयर किया। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “52 साल..!!! अच्छाई .. इस संकलन के लिए धन्यवाद … अभी भी सोच रहा था कि यह सब कैसे हुआ।”

मालूम हो अमिताभ ने मई 1969 में डेब्यू कर लिया था। उन्होंने मृणाल सेन की फिल्म भुवन सोम में नेरेटर का काम किया था। हालांकि अमिताभ की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी नवंबर 1969 में रिलीज हुई थी।

About Samar Saleel

Check Also

आम आदमी के संघर्ष और भारत के सांस्कृतिक परचम बुलंद करने वाले महानायक थे मनोज कुमार

महान अभिनेता और फ़िल्मकार मनोज कुमार (Great Actor And Filmmaker Manoj Kumar) के निधन से ...