Breaking News

आजादी का अमृत महोत्सव : स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल में आने वालों को किया जागरूक, सभी को वितरित किए गए तिरंगा

बिधूना। आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को बिधूना में स्वास्थ्य कर्मियों ने हाथों में तिरंगा ले भारत माता के जयकारे के साथ सीएचसी में आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को जागरूक किया। इस मौके पर अधीक्षक ने सभी से आगामी 11 अगस्त से 17 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की।

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे देश में अमृत महोत्सव के रूप में मनायी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मौके पर हर घर तिरंगा फहराने की अपील की है। जिसके तहत अभियान को सफल बनाने के जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना के स्वास्थ्य कर्मियों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि सभी को आगामी 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराना है। इस मौके पर सभी डाक्टर, नर्सिंग कर्मचारी, फार्मासिस्ट, सीएचओ, प्रशिक्षु फार्मा समेत सभी कर्मचारियों को तिरंगा भी वितरित किए गए।

ये रहे मौजूद :अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर सिद्धार्थ वर्मा, डॉक्टर अभिचल पांडे, डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार सिंह, डॉक्टर आर जी मिश्रा, डॉक्टर संकल्प दुबे, डॉक्टर अजय, डॉक्टर अश्विनी यादव, डॉक्टर अवधेश सिंह सेंगर, डॉक्टर विवेक गुप्ता, नर्स मेंटर पदम सिंह, पुष्पक, रामवीर त्यागी, शिवांगी प्रजापति, अमन, सत्येंद्र, राजकुमार सभी सीएचओ, स्टाफ नर्स हेमलता व शिवानी, अनुपमा सिंह विसेन, अमित सक्सेना व इंद्रपाल सिंह सेंगर आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर 

About Samar Saleel

Check Also

विश्वनाथ मंदिर में अब नहीं होगी मन्नत की हौद भराई, 580 लीटर दूध से भरा जाता था अरघा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हौद भराई पूजा पर रोक लगा दी गई है। ...