कचौंसी/औरैया। शुक्रवार सुबह दस हुई एक घण्टे बरसात में ही पानी निकासी ना होने की वजह से कस्बे में चारों और पानी भर गया। पानी जमा होने की वजह से लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।कस्बे रेलवे स्टेशन रोड, फाटक रोड, महिपाल पुरवा, ढिकियापुर, नहरपुल रोड, किशोरा रोड आदि स्थानों पर पानी निकासी नही होने की वजह से पानी भर गया। नालो की सफाई कई सालों से नही की गई है।
वहीं दूसरी ओर महिपाल पुरवा में रात भर की बारिश में बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से इसका खामियाजा वहाँ के रहने वाले लोगो को भुगतना पड़ता है। कस्बा निवासी ताराचंद पोरवाल, सुधीर गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, मोनू चौहान,छोटे शुक्ला आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत व नगर पंचायत द्वारा समय रहते गंदे पानी के नाले सफाई की जाती तो आज बरसात का पानी भरने की नौबत नही आती। लोगों का कहना है कि इस बारे में कई बार तहसील के उच्चाधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं लेकिन होता कुछ नही है।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर