Breaking News

SGS PIC में शिक्षक संघ का हुआ गठन, राजेश अध्यक्ष व धर्मेन्द्र मंत्री चुने गए, कार्यकारिणी गठन के साथ सात जिला प्रतिनिधि भी चुने गये

बिधूना। नगर में स्थित श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना में गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा संघ शर्मा गुट की इकाई का गठन किया गया। विद्यालय में शिक्षकों की हुई बैठक में आम सहमति से राजेश कुमार को अध्यक्ष व धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा को मंत्री चुना गया। इसके अलावा कार्यकारिणी के गठन के साथ सात सदस्यों को जिला प्रतिनिधि चुना गया।

शिकायत से नाराज प्रधान पति ने साथियों के साथ मिलकर अधिवक्ता की पिटाई की, कोतवाली में दी तहरीर

गुरुवार को श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज के सभागार में वरिष्ठ शिक्षक उदय प्रताप सिंह जादौन की मौजूदगी में विद्यालय सभागार में शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें संगठन की इकाई का गठन करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद आम सहमति से राजेश कुमार को अध्यक्ष व धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा को शाखामंत्री चुना गया।

बिधूना के सूरजपुर-आदर्शनगर वार्ड में सड़कें टूटी, नालियों व खाली प्लाटों में गंदगी व जलभराव से वार्डवासी परेशान

इसके अलावा रंजना सिंह व गरिमा चौहान को उपाध्यक्ष, राजेश अग्रहरि को कोषाध्यक्ष, सूर्यभान को संगठन मंत्री चुना गया। वहीं मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी निर्भय सिंह को दी गयी। जबकि राजकिशोर प्रजापति, चन्द्रशेखर सिंह चौहान, राकेश त्रिपाठी, विनोद सिंह कुशवाह, धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, उदय प्रताप सिंह जादौन, सूर्यवंश सिंह सेंगर को जिला प्रतिनिधि चुना गया।

सास की पिटाई से बहू घायल, सास बहू पर मायके जाने का बना रही थी‌ दवाब

इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष मिथलेश त्रिवेदी, संतोष सिंह, एनसीसी अधिकारी गौरव कुमार गुप्ता, आशीष सिंह चौहान, अशोक कुमार, श्रवण कुमार, सीताराम कौशल, निधि तिवारी, श्वेता यादव, ज्योति प्रकाश यादव सहित सभी शिक्षकों ने समर्थन के साथ नवनियुक्त पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर बधाई दी।

सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मनाया गया निक्षय दिवस

वरिष्ठ शिक्षक जादौन ने बताया कि शिक्षक संघ के चुनाव करने का मुख्य उद्देश्य विद्यालय स्तर से लेकर जिला स्तर तक की जो भी समस्याएं हैं उनके समाधान हेतु सभी शिक्षक एकजुट व संगठित होकर अपनी मांगों को रख सकें।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन/राहुल तिवारी

शौच के लिए घर से निकली युवती की संदिग्ध हालात में मौत, साथ गयी मृतका की बेटी ने परिजनों को दी जानकारी

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...