Breaking News

Shahi Imambara में होने वाले कार्यक्रमों की हुई घोषणा

फिरोजाबाद। मुहर्रम कार्यक्रमों का मुख्य केन्द्र जनपद के प्राचीन व ऐतिहासिक स्थल Shahi Imambara शाही इमामबाड़ा में होने वाले कार्यक्रमों की विधिवत घोषणा कर दी गई है, जो कि शाही बड़ा इमामबाड़ा मुहर्रम कमेटी के जनरल सेक्रेट्ररी व शहर काजी सैयद शाहनियाज अली ने प्रेस वार्ता के दौरान की।

Shahi Imambara में मुहर्रम माह की चार तारीख को..

शहर काजी ने बताया कि मुहर्रम माह में मजलिस ए मसालमों (धार्मिक गोष्ठियों) का दौर जारी है, जो कि पूरे शहर के मजलिसखानों में लगातार हो रही है। जिस क्रम में मुहर्रम माह की चार तारीख को विगत शनिवार को ऐतिहासिक चौथी मजलिस का आयोजन किया गया। सातवीं तारीख 18 सितम्बर को सायं साढ़े चार बजे से देर रात्रि दो बजे तक हजारों की तादाद में महिलायें व बच्चे वृद्धजन अकीदतमंदों द्वारा जनपद की समस्त मेंहदियां श्रद्धापूर्वक शाही बड़ा इमामबाड़ा में पेश की जायेंगी। खुदा से मन्नतें मांगी जाएँगी। उसके बाद हजारों जायरीन शाही बड़ा इमामबाड़ा में स्थापित अष्टधातुओं से निर्मित मुगलकालीन अलमों की जियारत कर खुदा से दुआयें मांगी जायेंगी।

19 को शाही बड़ा इमामबाड़ा में फात्हा का आयोजन

काजी ने बताया कि 19 सितम्बर को शाही बड़ा इमामबाड़ा में फात्हा का आयोजन किया जायेगा तथा तबर्रूक तकसीम होगा। नौंवी तारीख बीस सितम्बर को जनपद का भव्य व प्रमुख सबसे बड़ा ताजिया निर्धारित किये गये समय पांच बजकर 15 मिनट पर शाही बड़ा इमामबाड़ा परिसर में जियारत के लिये रखा जायेगा। दसवीं तारीख अर्थात 21 सितम्बर को शाही बड़ा इमामबाड़ा पर प्रातः यौम-ए-अशूरा (शोकसभा) का आयोजन किया जायेगा। सायं फात्हा का आयोजन कर तबर्रूक तकसीम होगा।

उन्होंने जिलाधिकारी व नगर निगम से सभी इन्तजामात कराने की मांग करने के साथ एसएसपी से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने की बात रखी है। वार्ता के दौरान मुहर्रम इन्तजामियां कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष दिलशाद अली राजू, शहर प्रभारी मुहम्मद उमर फारूक, शाही बड़ा इमामबाड़ा कमेटी के उपाध्यक्ष जावेद अली, युवा समाजसेवी अमित गुप्ता, असद अली वारसी, जमशेद अली, अखलाक खान, मेहरोज अख्तर, इरफान खान नेता, साजिद जफर आदि मौजूद रहे।

मो० फरमान

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...