Breaking News

माँ वैष्णो कोचिंग सेन्टर में वार्षिक विदाई समारोह का आयोजन

चौरीचौरा/गोरखपुर। शहीद नगर चौरी चौरा के नगर पंचायत मुन्डेरा बाजार में स्थित मां वैष्णो कोचिंग सेंटर में वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विदाई समारोह का कार्यक्रम भी हुआ, इस कार्यक्रम में सभी बच्चों एवं बच्चियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एंड टीवी पर चयनित शानदार पेंटिंग करने वाले अजमेर आलम का आंख पर नमक रखकर एवं काली पट्टी बांधकर फिल्म एक्टर सोनू सूद का पेंटिंग बनाया, वही कथक डांसर गोलु कुमार तथा पूर्वांचल के पहले पंजाबी गायकार यमराज सिंह यमी और अमृता तिवारी भी मौजुद रही।

यमराज के गाने को 6 दिन में 93000 से अधिक लोगों ने देखा है। गोलू कुमार ने कथक नृत्य कर के सभी को चकित कर दिया। इन सभी कलाकारों को संस्था के डायरेक्टर लक्ष्मण कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। देशभक्ति गाना चौरी चौरा शताब्दी वर्ष गाना, स्टंट, इत्यादि अनेक कार्यक्रम हुए। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को संस्था के शिक्षकों द्वारा सम्मानित भी किया गया।

इस कार्यक्रम में संस्था के डायरेक्टर लक्ष्मण कुमार गुप्ता, सचिन गौरी वर्मा, शशांक, अंकुर, रानू वर्मा, नवमीनाथ यादव, विशाल यादव, विवेक वर्मा, रामकेशवर इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Aditya Jaiswal

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...