Breaking News

महुआ मोइत्रा को एक और झटका, एथिक्स कमेटी ने तारीख बढ़ाने का अनुरोध ठुकराया

टीएमसी संसद महुआ मोइत्रा को झटके पे झटका मिल रहा है। कॅश फॉर क्वैरी काण्ड में मोइत्रा को चारो तरफ से घेर लिया है। समिति ने पेशी की तारीखों पर आगे चर्चा करने या कोई बदलाव करने से इनकार कर दिया है।इससे पहले मोइत्रा ने एक याचिका दायर कर समिति से विवरण पर फिर से विचार करने और उन्हें 5 नवंबर को उपस्थित होने की अनुमति देने का अनुरोध किया था, जिसके जवाब में समिति ने मोइत्रा को 2 नवंबर को उपस्थित होने के लिए कहा था। उन्होंने आगे कहा कि तारीखों के संदर्भ में कोई और बदलाव या विचार-विमर्श करने से इंकार किया।

👉प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर एक्शन में मोदी सरकार, अब कर लिया ये इंतजाम

टीएमसी संसद महुआ मोइत्रा

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा दिन-ब-दिन कैश टू क्वेरी स्कैंडल के चक्कर में फंसती जा रही हैं, पहले उन्हें 2 नवंबर को संसद की एथिक्स कमेटी के सामने उपस्थित होने के लिए कहा गया था, जिस पर उन्होंने आवेदन देकर 5 नवंबर तक तारीखों का विस्तार करने का आवेदन किया था जो कमिटी द्वारा ठुकराया गया। इसके पहले कैश फॉर क्वेरी मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को संसद की एथिक्स कमेटी ने 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए संसद में बुलाया था।

About News Desk (P)

Check Also

विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने में लखनऊ और पूर्वी विधानसभा का महत्वपूर्ण योगदान- ओपी श्रीवास्तव

• भाजपा को भारी मतों से लखनऊ की लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में जीत दिलाएंगे ...