Breaking News

यूपी में पुलिस और बदमाश के बीच एक और एनकाउंटर ,पैर में गोली लगते ही जमीन पर गिरा बदमाश

यूपी में पुलिस और बदमाश के बीच एक और एनकाउंटर हुआ। इस कार्रवाई में मथुरा जिले की जैत थाने की पुलिस ने सवा लाख के इनामी को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पैर में गोली लगी है तथा उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि इस शातिर बदमाश पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक लाख और राजस्थान पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। गिरफ्तार शातिर ने 2021 में बरसाना थाने की पुलिस पर फायरिंग की थी जिसमे पुलिसकर्मी घायल भी हुआ था और यह तभी से फरार चल रहा था। यह दो दर्जन से अधिक हत्या, लूट, गैंगेस्टर ऐक्ट, चैथ वसूली, चोरी आदि के मुकदमो में वांछित था। 2022 में इस पर एक लाख का इनाम उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से घोषित किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार तड़के पेलखुआ मोड़ नगला नेता पर पुलिस वाहन की चेकिंग कर रही थी कि उधर से गुजर रहे अंतर्राज्यीय लुटेरे परखम गुर्जर से उसकी मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस दल पर गोलियां चलाते हुये भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर पर गोली लगी जिसके बाद उसे धर दबोचा गया।

 

About News Room lko

Check Also

शत्रु संपत्ति के फेर में फंसा आजम खां का ड्रीम प्रोजेक्ट, जौहर यूनिवर्सिटी पर इसलिए हुई कब्जे की कार्रवाई

रामपुर प्रशासन ने आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी में स्थित शत्रु संपत्ति पर कब्जा लेने ...