लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के एक और छात्र स्पर्श वर्मा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) में चयनित होकर विद्यालय का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है। सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र यशार्थ शेखर (12वीं रैंक) आई.ए.एस.) में चयनित हुए हैं। इस प्रकार, सी.एम.एस. के दो छात्र इस वर्ष आई.ए.एस. में चयनित हुए हैं।सीएमएस के इन सभी होनहार छात्रों की अभूतपूर्व सफलता पर पूरे सीएमएस परिवार को गर्व है, जिन्होंने अपनी मेधा, प्रतिभा व लगन इन दोनों छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा सीएमएस के शैक्षिक वातावरण को दिया है।
सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सीएमएस के इन दोनों होनहार छात्रों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि ये मेधावी छात्र सम्पूर्ण समाज में एकता, शान्ति व सौहार्द की भावना स्थापित करने में अपना योगदान देंगे। सीएमएस महानगर कैम्पस के छात्र रहे स्पर्श वर्मा सम्पूर्ण शिक्षा सीएमएस से ही हुई है। इन्होंने वर्ष 2016 में 95 प्रतिशत अंकों के साथ आई.एस.सी. (कक्षा-12) की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके उपरान्त, दिल्ली के रामजस कालेज से स्नातक करने के तुरन्त बाद वर्ष 2019 से ही आईएएस की तैयारी शुरू कर दी और दूसरे प्रयास में उल्लेखनीय सफलता अपने नाम की। स्पर्श के पिताजी भारतीय दूरसंचार सेवा में कार्यरत हैं जबकि माताजी गृहणी हैं।