भारतीय महिला रेसलर अंशु मलिक को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के खिताबी मैच में हार का सामना करना पड़ा।इसके अलावा 65 भारवर्ग में राधिका ने भी रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया। मनीषा ने 62 भारवर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।
अंशु मालिक को गोल्ड मेडल के लिए हुए फाइनल मैच में जापान की सुगमी सकुरई के हाथों हार मिली। हरियाणा के निडानी गांव की रहने वाली अंशु ने पिछली बार अल्माटी में गोल्ड मेडल जीता था।
इस टूर्नामेंट में राधिका की तरफ से भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने भी रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया है। जबकि मनीषा सेमीफाइनल में जापान की नोनोका ओजोकी से हार जाने के बाद गोल्ड मेडल की दौड़ से पहले ही बाहर हो गई थी।
बाद में उन्हें कांस्य पकड़ से संतोष करना पड़ा। इससे पहले मनीषा ने कजाखस्तान की अयालयम कैसिकोवा को 9-0 से मात देकर अच्छी शुरुआत की।