औरैया। विकासखंड भाग्यनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत खगीपुर मजरा दयाल नगर निवासी एक महिला ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ मुख्यालय पहुंचकर जिला अधिकारी को आवास दिलाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने आवास दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
विकासखंड भाग्य नगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत खगीपुर मजरा दयाल नगर निवासी कांति देवी पत्नी रामराज ने सोमवार को अपने दो दर्जन समर्थकों के साथ मुख्यालय पहुंचकर जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है , कि वह उपरोक्त गांँव की अनुसूचित जाति उपजाति नट के अंतर्गत आती है। उसके परिवार में किसी के पास जमीन नहीं है , तथा परिवार में 5 सदस्य हैं। वह स्वयं दैनिक मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हुए जीवन यापन करती है। पीड़िता के पास कोई आवास नहीं है। लेकिन उसके पास एक स्वयं का प्लाट है।
वर्तमान में वह प्लास्टिक का त्रिपाल लगाकर अपनी गुजर-बसर कर रही है। उसकी मासिक आय 5000 रुपए से भी कम है। जिससे परिवार का भरण पोषण बमुश्किल हो पाता है। वह गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन परिवार के साथ चल रही है। उसने कई वार ग्राम प्रधान व विकासखण्ड विभाग के अधिकारियों से आवास दिलाए जाने के लिए कहा। लेकिन उन लोगों ने उसकी बात को नहीं सुनी।
मजबूर होकर वह जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देने आई है। पीड़िता का कहना है कि न्यायहित में उसे आवास दिलाया जाना न्यायोचित है। इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्रामीण अंजनी देवी, इंद्रावती, शारदा, दीपमाला, सीमा, खुशी, शीतल कुमारी, रोशनी, पार्वती, शमा, द्रौपदी, पूनम, अवधेश, वीरेंद्री, सोनिया, राम जानकी, रजनी, नीलम, असना देवी, उपासना, शीला, नगीना व सकीना आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट-देवांशु चौहान