Breaking News

उत्तर रेलवे मंडलीय कार्यालय में किया गया अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति अदालत का आयोजन

लखनऊ। अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति से सम्बंधित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारित करते हुए सम्बंधित व्यक्तियों को तत्काल नियुक्ति प्रदान करने को दृष्टिगत रखते हुए आज (10. नवम्बर) उत्तर रेलवे, लखनऊ के मंडलीय कार्यालय के सभागार में अपर मंडल रेल प्रबंधक जयन्त चौधरी की अध्यक्षता में सीजी अदालत का आयोजन किया गया।

प्रायः देखा गया है कि अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हेतु प्रस्तुत अभ्यर्थियों के अभ्यावेदनों में सम्बंधित विवरण पूर्ण रूप से नहीं इंगित किये जाते हैं जिसके कारण इन मामलों के यथासमय निपटान में अनेक व्यवधान उत्पन्न होते हैं एवं अनावश्यक विलम्ब होता है तथा सकारात्मक निस्तारण में असुविधा होती है।

आज की इस अनुकम्पा अदालत में 06 आवेदन दर्ज किये गए थे, उपरोक्त सभी आवेदन पर निर्णय लेते हुए सक्षम अधिकारी द्वारा 02 आवेदनों में अभिलेखों व साक्ष्य में असमानता होने, नियमानुसार ना होने के आधार पर निरस्त करने का आदेश जारी किया गया तथा अन्य 02 मामलों में अग्रिम कार्यवाही हेतु विचाराधीन है एवं 02 मामलें में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि के परीक्षा नियंत्रक ने आवासीय परिसर के परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University) ...