आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ‘गंगूबाई कठियावाड़ी’ को लेकर चर्चा में हैं । इस फिल्म को संजय लीला भंसाली डायरेक्ट कर रहे हैं । पिछले दिनों फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज हुआ था । हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान आलिया को चोट लग गई थी । उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर की थी । आलिया अब अपने यूट्यूब चैनल को लेकर चर्चा में हैं ।
हाल ही में आलिया ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक कुकिंग वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक साउथ इंडियन डिश जुकिनी बनातीं नजर आ रही हैं । आलिया के साथ शेफ भी नजर आ रहे हैं । शेफ उन्हें बताते हैं कि पहले पैन में तेल डालें और फिर राई डालें। जब आलिया राई डालती हैं तो वो चटकने लगती है ।
ऐसे में आलिया गैस से दूर जाकर खड़ी हो जाती हैं । राई को चटकता देख आलिया भट्ट चीखने भी लगती हैं । आलिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं । वीडियो में दिख रहा है कि सबसे पहले आलिया ने सब्जियां काटीं ।