Breaking News

सरकार के साथ अक़ील फाउंडेशन

रिपोर्ट-डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

कोरोना से बचाव के लिए लॉक डाउन के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है। इसका पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। इस अपरिहार्य स्थिति ने गरीबों के सामने समस्या पैदा की है। इनके भरण पोषण के लिए सरकार पुरजोर प्रयास कर रही है। इसी के साथ अनेक सामाजिक संस्थाए भी इस सेवा कार्य में सहभागी बनी है।

अक़ील फाउंडशन ने भी अपने को इसके लिए समर्पित किया है। इसके अध्यक्ष पत्रकार अक़ील सिद्दीक़ी ने कहा कि फाउंडेशन ने सौ जरूररतमंद परिवारों को लॉक डाउन खुलने तक गोद लिया है। यह निर्णय इंसानियत की भावना से लिया गया।

उनकी संस्था इस कार्य में सरकार के साथ है। गोंडा जिले में सभी धर्म के जरूरतमंद सौ गरीब बेसहारा परिवारों के घरों के राशन की जिम्मेदारी का निर्वाह किया जाएगा। अकील सिद्दीकी पत्रकारिता से प्राप्त वेतन भी इस कार्य लगाएंगे।

इन सौ आटा ,चावल, दाल, आलू, पियाज, सब्जी से लेकर तेल, नमक, माचीस, साबुन, सब्जी मसाला, बच्चों के लिए चॉकलेट बिस्किट आदि उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा लखनऊ और गोंडा यूनिट में बना भोजन भी वितरण समय समय पर किया जा रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ के आचार्य देव को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल पीस से मिली डॉक्टरेट की उपाधि

लखनऊ के जाने माने ज्योतिषाचार्य एवं धर्म गुरु आचार्य देव को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल ...