Breaking News

कोई सुने न सुने प्रभु तो अपने भक्तों की सुनेंगे….

लखनऊ। राजधानी के पूर्व विधानसभा स्थित ॐ शिवशक्ति पीठ शनिदेव मंदिर इंदिरा नगर के हनुमान भक्तों का विश्वास है, कोई सुने न सुने प्रभु तो अपने भक्तों की जरूर सुनेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए ॐ शिव शक्ति पीठ शनिदेव मंदिर धर्मार्थ जनकल्याणकारी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अनूप त्रिपाठी एडवोकेट ने बताया कि हनुमान  जी अपने मंदिर में नहीं रहेंगे तो कहां रहेंगे। इस प्रश्न का उत्तर कोई देने वाला नहीं है।

उन्होंने कहा, भगवान मंदिर में रहते हैं पर पुलिस प्रशासन यह बात नहीं समझ रही। पंचमुखी हनुमान जी की पुनः स्थापना, भाजपा पार्षद दिलीप श्रीवास्तव के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे की समाप्ति, थानाध्यक्ष गाज़ीपुर की बर्खास्तगी की मांग को लेकर शुक्रवार को हनुमान भक्तो का 21वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा।

लखनऊ जनकल्याणकारी समिति के अध्यक्ष डॉ. मनोज सिंह ने मुख्यमंत्री से हनुमान भक्तों की उपरोक्त मांगों को मानने की अपील की। भाजपा पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को (26 जून) सायं 6 बजे ॐ शिव शक्ति पीठ शनिदेव मंदिर ए ब्लॉक इंदिरानगर लखनऊ में विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से काल-कवलित हुतात्माओं की याद में दीपक जलाकर श्रद्धांजलि दी जाएगी। साथ ही दीप के माध्यम से वैक्सीन लगवाने के लिए जन जागरण किया जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...