Breaking News

राजनाथ सिंह के जन्मदिन पर नाका गुरुद्वारा में अरदास समागम, शनिवार को 768 लोगों को लगी वैक्सीन

लखनऊ। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जन्मदिन के मौके पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में अरदास समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया, कैंट विधायक सुरेश तिवारी,भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा तथा भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा गुरूघर में अरदास करके उनके दीर्घ जीवन की कामना की गयी।

अरदास समागम में भाजपा लखनऊ महानगर के अनेक पदाधिकारी, लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान (अध्यक्ष) राजेंद्र सिंह बग्गा, प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत, हरमिन्दर सिंह टीटू, हरविंदरपाल सिंह नीटा, लखविंदर सिंह, लखनऊ व्यापार मंडल के चेयरमैन अनिल वर्मानी, विशिष्ट सलाहकार राजेंद्र सिंह दुआ, महामंत्री अन्नू मिश्रा, उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी के सदस्य जसविंदर सिंह सहित अनेक सभासद, भाजपा पदाधिकारी तथा अनेक गणमान्य नागरिक, व्यापारी तथा सिख समाज के लोगों ने शामिल होकर राजनाथ सिंह की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए अरदास की।

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान राजेंद्र सिंह बग्गा ने महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक सुरेश तिवारी, नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, जसविंदर सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश पंजाब पंजाबी अकेडमी सहित आए हुए सभी गणमान्य भाजपा पदाधिकारियों और सभासदों को “सिरोपा” भेंट कर सम्मानित किया। मीडिया मैनेजर जसबीर सिंह ने बताया कि लखनऊ गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने अरदास समागम का संचालन किया। अरदास के बाद प्रसाद और मिष्ठान वितरण किया गया।

शनिवार को गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 768 को लगी वैक्सीन

पिछले 18 जून से ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में चल रहे वैक्सिनेशन सेंटर में आज 768 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। लखनऊ गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि आज 18 प्लस और 45 प्लस के लोगों को मिलाकर 768 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि आज शनिवार को प्रशासन ने गुरुद्वारा नाका हिंडोला के लिए वैक्सीन का कोटा कम एलॉट किया था, जिससे कम लोगों को वैक्सीन लगी और बहुत से लोगों को निराश लौटना पड़ा। राजेंद्र सिंह बग्गा ने आज गुरुद्वारा साहब में आए हुए लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और विधायक कैंट लखनऊ सुरेश तिवारी तथा लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा से गुरुद्वारा साहब में एलॉट वैक्सीन का कोटा बढ़ाने का अनुरोध किया ताकि कोई यहां से निराश ना जाए। वैक्सीनियेशन सेंटर पर व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे इस कार्य में सतपाल सिंह मीत, हरविंदर पाल सिंह नीटा, हरमिंदर सिंह टीटू कुलदीप सिंह सलूजा के अतिरिक्त खालसा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में उनके सहयोगी अध्यापक लगातार लगे हुए हैं।

दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...