Breaking News

Article 370: यामी गौतम की इस फिल्म को किया गल्फ देशों ने बैन

Article 370 यामी गौतम की इस फिल्म को गल्फ देशों ने बैन कर दिया गया है। एक तरफ आर्टिकल 370 की धूम मची हुई है। हर कोई इस फिल्म को देख जम्मू के दर्द को समझ रहा है। दूसरी तरफ इस फिल्म को गल्फ देशों ने बैन लगा दिया है, जो भारत के लिए ये एक चौकाने वाली खबर है।

34.71 करोड़ के 3 दिन के कलेक्शन के साथ, ‘आर्टिकल 370’ ने हाल ही में रिलीज हुई कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूके, यूएसए और कनाडा जैसे विदेशी केंद्रों में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जो फिल्म में गहरी रुचि का संकेत देती है।

👉ट्रांसजेंडर और सेक्स वर्कर कम्युनिटी की मदद के लिये रैंप पर उतरे बिग बॉस विनर मुन्नवर फारूकी

बता दे कि गल्फ देशों में हिन्दी फ़िल्मों को लेकर एक अलग ही उत्साह है। जहां पर भारत के भारतीय एक्टर्स के काफी अच्छे खासे फ्रेंड है।

👉Reviving chartbusters: ऐसे गायक जिन्होंने अपने फ्रेश स्पिन के साथ क्लासिक गानों का रीमेक बनाया

बता दे कि पीएम मोदी ने आर्टिकल 370 मूवी का ज़िक्र किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि मैंने सुना है कि आर्टिकल 370 पर कोई फिल्म आ रही है, लेकिन लोगो को इससे कश्मीर के बारे में अच्छी खासी जानकारी मिलेगी।

About Samar Saleel

Check Also

दिशा-2024 में रही गीत और संगीत की धूम

लखनऊ। आज और कल डॉ एमसी सक्सेना ग्रुप आफ कालेज का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव “दिशा-2024” ...