लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के चित्रकार ने एक बार फिर एक कारनामा पेश किया है । चित्रकार का यह कारनामा 15 अक्टूबर डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस पर किया गया।
क्षेत्र के चांदा गॉव निवासी चित्रकार गब्बर सिंह जिनके कीर्तिमान लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड सहित कई रिकार्डों मे दर्ज हो चुके है । वही चित्रकार गब्बर सिंह इस बार डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम जी के जन्म दिवस पर कलाम जी का चित्र चावल के दानों से उकेरा है गब्बर सिंह बताते कि इस कलाकृति को बनाने मे उन्होने 6336 चावल के दानों का प्रयोग किया है । यहीनही गब्बर सिंह इसके पहले कई कारनामे पेश कर चुके है जो काफी चर्चित है । जैसे 14440 चावलों से बना तिरंगा , 16261 चावलों से बना भारत का नक्शा आदि आदि ।
Tags Dr. APJ Abdul Kalam Lalanganj Limca Book of Records Rae Bareli
Check Also
यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम बोले- सब अलर्ट मोड पर, कौन तैयार है और कौन नहीं, यह वक्त बताएगा
झांसी: यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने पहलगाम घटना को ...