चीन ने भारत में अगले साल होने वाले हाकी विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया जबकि दक्षिण कोरिया ऐसा करने में विफल रहा। यह पहली बार है जब चीन ने विश्व कप में जगह बनायी है। ढाका में चल रहे एशिया कप में मलेशिया और कोरिया का मैच 1-1 से ड्रा होते ही चीन ने विश्व कप में क्वालीफाई कर इतिहास रचा। मलेशिया का मुकाबला अब फाइनल में भारत से होगा।
नीदरलैंड में 1998 में हुये विश्व कप के बाद यह पहला मौका होगा जब दक्षिण कोरियाई टीम हाकी के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में से एक विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी। विश्व कप में पहुंचने के लिये कोरिया को एशिया कप का खिताब जीतना था लेकिन मलेशिया से ड्रा खेलकर वह फाइनल में पहुंचने से चूक गया। विश्व कप के लिये मेजबान के तौर पर भारत और लंदन मे खेली गयी हीरो हाकी विश्व लीग के सेमी फाइनल में चैथे स्थान पर रह कर मलेशिया ने पहले ही विश्व कप में जगह पक्की कर ली है।
Tags China Hockey World Cup India Lausanne Netherlands switzerland
Check Also
IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहेगा इंग्लैंड दौरा, अब तक केवल इतने मैच ही जीत सका है भारत
भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने वाली है। अगले महीने ...