कोरोना वायरस महामारी को लेकर PM मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की. वीडियो कांफ्रेंस मीटिंग के बाद अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट कर कहा कि 15 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होगा.
कुछ देर बाद उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर सफाई भी दी. सबसे पहले उन्होंने जो ट्वीट किया था, उसमें लिखा था, ’15 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होगा. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप सड़कों पर आवाजाही के लिए स्वतंत्र हैं. COVID19 से लड़ने का एकमात्र तरीका लॉकडाउन और सामाजिक दूरी है.
The tweet with respect of lockdown period was uploaded by an officer whose comprehension in Hindi was limited. And therefore same was removed. @TimesNow https://t.co/7nuUT7QfCx
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (Modi Ka Parivar) (@PemaKhanduBJP) April 2, 2020
इस ट्वीट को डिलीट करने के बाद मुख्यमंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि यह ट्वीट उनके अधिकारी ने किया था जो कि ठीक तरीके से हिंदी नहीं जानते हैं, इसलिए ट्वीट डिलीट किया जा रहा है.
बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने 25 मार्च से 21 दिन तक लॉकडाउन लागू किया है. आज लॉकडाउन का नौवां दिन है. पीएम मोदी की घोषणा के हिसाब से 14 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन लागू रहेगा.
दुनिया के 180 से ज्यादा देश इस वक्त कोरोना वायरस महामारी के चपेट में हैं. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अब तक दुनियाभर में 9 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ों के मुताबिक, पिछले 12 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के नए 131 मामले सामने आए हैं. देश में अब तक क्या आंकड़ा 1965 पहुंच गया है. इसमें से 151 लोग ठीक हो चुके हैं यानी ऐक्टिव केस 1764 हैं. अब तक 50 लोगों की कोरोना की वजह से जान जा चुकी है.