Breaking News

मतदान निपटते ही भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव पहुंचे अयोध्या धाम, किये भगवान श्री राम के दर्शन

लखनऊ। पूर्वी विधानसभा के उपचुनाव में 16 अप्रैल 2024 को नाम की घोषणा होने के बाद से ही लगातार 35 दिन सघन प्रचार, जनता से रूबरू होने के साथ-साथ संगठनात्मक रचना, चुनावी रुपरेखा और कार्यकर्ताओं में सामंजस्य बनाते हुए बिना किसी विवाद के मतदान तिथि तक पूरी तत्परता से जुटे रहने वाले ओपी श्रीवास्तव मतदान निपटने के बाद 36वें दिन पवनसुत श्री हनुमान जी और श्री राम लला के चरणों की स्तुति करने श्री अयोध्या धाम पहुंचे।

मतदान निपटते ही भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव पहुंचे अयोध्या धाम, किये भगवान श्री राम के दर्शन

घर से निकलने से पहले मंगलवार को प्रातः उठते ही सबसे पहले समाचार पत्रों में छपी चुनावी सुर्खियों को पढ़ा, स्नान से निवृत हुए। नित्य के पूजन-अर्चन के नियम का पालन किया। इसके बाद परिवार के साथ भी समय बिताया। भांजी चुमकी और आना का हालचाल लिया और उन्हें गले लगाया, प्यार किया।

जौनपुर में विपक्ष पर बरसीं मायावती, आरक्षण और चुनावी बॉन्ड को लेकर कांग्रेस व भाजपा को घेरा

मतदान निपटते ही भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव पहुंचे अयोध्या धाम, किये भगवान श्री राम के दर्शन

इस मौके पर पत्नी किरण श्रीवास्तव, पुत्र दर्पण श्रीवास्तव, दर्शन श्रीवास्तव, बेटी महिमा का हालचाल लिया। इतने दिनों लगातार प्रचार के अनुभव को आपस में साझा किया। परिवार के साथ बीते दिनों की यादें ताज़ा करते हुए फोटो भी खिंचवाई।

अखिलेश यादव बोले- छठे चरण में भाजपा की छंटाई कर देगी जनता, जन सैलाब डुबो देगा भाजपा की कश्ती

मतदान निपटते ही भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव पहुंचे अयोध्या धाम, किये भगवान श्री राम के दर्शन

इसके बाद जिन कार्यकर्ताओं के साथ लगातार 36 दिन सुबह-शाम, रात -दिन साथ रहे उनके साथ ही सुबह 8 बजे ही अयोध्या जी भगवान के दर्शन के लिये निकल पड़े।

अयोध्या जी पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ पहले हनुमान गढ़ी में हनुमान जी महाराज के दर्शन किये और फिर श्री राम जन्मभूमि में भगवान श्री राम के चरणों में शीश नवाये। इस अवसर पर साथी कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए।

About Samar Saleel

Check Also

बांकेबिहारी मंदिर प्रशासन ने फिर जारी की गाइडलाइन, दर्शन से पहले जरूर पढ़ लें

मथुरा:वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में एक बच्चे सहित चार श्रद्धालु भीड़ के दबाव में ...