Breaking News

लखीमपुर हिंसा को लेकर आशीष मिश्रा ने क्राइम ब्रांच के सामने पेश किये बेगुनाही के ये सबूत, देखें लाइव अपडेट

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे और लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा ने क्राइम ब्रांच के सामने पेशी के बाद अपनी ‘बेगुनाही के सुबूत’ पेश कर दिए हैं. आशीष मिश्रा और उनके वकील ने गवाही के तौर एक दर्ज़न भर शपथ पत्र दाखिल किए. साथ ही पुलिस को तीन से 4 वीडियो भी पेन ड्राइव में दिए हैं.

लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की पेशी होने तक के घटनाक्रम पर नजर डालें तो पुलिस ने आशीष पांडेय और लवकुश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर आज फिर सरकार पर हमला किया. अखिलेश यादव ने कहा कि देश का कानून जीप के टायर से रौंदा जा रहा है.

कस्टोडियल डेथ सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में हुई है, इसके लिए आखिरकार जिम्मेदार कौन है. लखीमपुर मामले पर अखिलेश ने कहा कि सभी परिवारों ने कहा कि जब तक गृह राज्यमंत्री रहेंगे, तब तक न्याय मिल पाना मुश्किल है, फिर भी सरकार आरोपियों को बचाना चाहती है.

About News Room lko

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...