नई दिल्ली। लग्जरी कारें बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी Aston Martin एस्टन मार्टिन ने अपनी स्पोर्ट्स कार वेंटेज का नया संस्करण भारतीय बाजार में उतारा। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.86 करोड़ रुपए रखी है। भारत में 2016 में डीबी 11 मॉडल उतारने के बाद अब कंपनी की योजना अगले कुछ वर्षों के दौरान यहां मौजूदगी बढ़ाने की है।
ये भी पढ़ें :- Chitrangada : बाजार पर नहीं बनती फिल्में
Aston Martin की बिक्री परिचालन
दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व एशिया में Aston Martin एस्टन मार्टिन की बिक्री परिचालन प्रमुख नैंसी चेन ने कहा, “हम भारत को बहुत महत्वपूर्ण बाजार के रूप में देखते हैं। यहां बहुत अधिक संभावनाएं हैं। यही कारण है कि हम इस बाजार पर बहुत अधिक ध्यान दे रहे हैं। हम उभरते हुए बाजारों का अध्ययन कर रहे हैं, ताकि यहां अपनी मौजूदगी बढ़ा सकें।“
चेन ने कहा कि दूसरी सदी की योजना के तहत कंपनी का लक्ष्य अगले सात वर्षों के दोरान सात नई कारें बाजार में उतारने की है। उन्होंने कहा, “वे सभी सात मॉडल भारत में भी पेश किए जाएंगे। इससे पता चलता है कि भारतीय बाजार हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें :-Indian wrestlers का निराशाजनक प्रदर्शन