Breaking News

5000 किलोमीटर में काम करेगा शाओमी का यह खास वॉकी-टॉकी, जाने इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

चीन स्मार्टफोन कंपनी अपने स्मार्ट फोन के साथ अपनी बेहतरीन एसोसीरिज के लिए भी चर्चा में हमेशा बनी रहती है। अब कंपनी ने एक खास तरह के वॉकी-टॉकी को लांच किया है। यह खास वॉकी-टॉकी क्राउडफंडिंग की है। अगर बात इसके स्पेसिफिकेशन्स की करें तो यह बीबेस्ट स्मार्ट वॉकी-टॉकी है और इसमें कई खास फीचर्स दिए गए हैं। इसकी बिल्ट काफी कॉम्पैक्ट है और इसका डिजाइन फोन की तरह है। इस स्मार्ट वॉकी टॉकी में एक्सटेंडेड एंटीना की जगह पर हिडन एंटीना डिजाइन दिया गया है। यह वॉकी-टॉकी Wi-Fi और 4G सेल्युलर कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें सिक्यॉरिटी के साथ एक ही समय में कई डिवाइसेज को इंटरकनेक्ट किया जा सकता है।

इस वॉकी-टॉकी में सिम कार्ड स्लॉट भी दिया गया है और इसका इंटरकॉम फंक्शन 5,000 किलोमीटर की रेंज में काम करता है। ग्रुप कम्युनिकेशन के साथ आप दोस्तों से अलग से बात कर सकते हैं, क्योंकि इसमें मल्टीपल कॉल मोड्स दिए गए हैं। वॉकी-टॉकी में इंटरकॉम फंक्शन ऐक्टिवेट करने के लिए एक डेडिकेटेड बटन दिया गया है। इस बटन का इस्तेमाल मौसम का हाल-चाल जानने, गाने सुनने और न्यूज जानने के लिए किया जा सकता है, क्योंकि इसमें XiaoAI स्मार्ट असिस्टेंट इंस्टॉल है।

वॉकी-टॉकी में बिल्ट-इन GPS, SOS फंक्शन दिया गया है जो कि इमर्जेंसी में मोबाइल फोन्स को लोकेशन इंफॉर्मेशन भेज सकता है। वॉकी-टॉकी में 2,440 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 60 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। इसमें USB-Cport का इस्तेमाल किया गया है, जो कि बैटरी को तेजी से चार्ज करता है। यह डिवाइस ब्लूटूथ के साथ आता है और इसका इस्तेमाल ब्लूटूथ स्पीकर के रूप में किया जा सकता है। वॉकी-टॉकी में बिल्ट-इन 2 इंच की IPS कलर स्क्रीन दी गई है। यह स्क्रीन आउटडोर्स में भी फॉन्ट और कंटेंट को क्लीयर शो करती है।

वॉकी-टॉकी की स्क्रीन टाइम, बैटरी लेवल और कनेक्टेड ग्रुप्स जैसे कंटेंट को डिस्प्ले करती है। डिस्प्ले के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स दिए गए हैं। यह डिवाइस IP54-लेवल वॉटर/डस्ट प्रोटेक्शन के साथ आता है और इसमें डेडिकेटेड स्मार्ट असिस्टेंट बटन दिया गया है। शाओमी का वॉकी-टॉकी डीप स्पेस ब्लू और स्नोई व्हाइट कलर में आता है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

बादशाहनगर स्थित मण्डल रेलवे चिकित्सालय में आयोजित किया गया “विश्व नशा निषेध दिवस“

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में आज ...