Breaking News

पूर्वांचल की प्रसिद्ध शक्ति पीठ में एंटीरोमियो प्रभारी ने सहोदरों की ली क्लास

गोरखपुर। चौरी चौरा क्षेत्र के पूर्वांचल की प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां तरकुलही देवी मंदिर पर एंटी रोमियो प्रभारी विकास नाथ ने अपनी टीम के साथ मेला परिसर में घूम कर महिलाओं से बातचीत कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिया। दूरदराज से आए श्रद्धालु इस व्यवस्था को देखकर के एंटी रोमियो प्रभारी की चर्चाएं करने लगे और कहे कि अगर इस तरीके से प्रशासन मुस्तैद रहेगी तो निर्भया जैसे कांड नहीं हो पाएंगे।

मेला परिसर में तमाम मनबढ़ किस्म के सहोदय घुमा करते हैं, जो आए दिन दूरदराज से आए महिला श्रद्धालुओं से छेड़छाड़ के आते हैं जिससे वहां के स्थानीय दुकानदारों से विरोध करने के बाद आए दिन मारपीट की घटनाएं सामने आया करती थी।

इसी घटनाक्रम को मध्य नजर रखते हुए आज एंटी रोमियो प्रभारी ने मेला परिसर में जाकर के दूरदराज से आई महिला श्रद्धालुओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महिला आरक्षी रानी प्रजापति, अर्चना, कांस्टेबल सरबदेव इत्यादि और अन्य पुलिसकर्मी इस अवसर पर मौजूद रहे।

रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

सिर पर चोट का गहरा निशान… पास में पड़ी थी ईंट, मेडिकल छात्र की मौत; हिरासत में सात स्टूडेंट्स

शाहजहांपुर:  लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे तिलहर थाना क्षेत्र में स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में ...