Breaking News

हांगकांगवासियों में चाइना के लोगों के प्रति बढ़ी नफरत अब करेंगे ये…

पिछले कुछ दिनों से हांगकांग को लेकर चाइना की कठिनाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। जंहा करीब सात माह से लगातार जारी हिंसक विरोध-प्रदर्शनों की बदौलत हांगकांग ही नहीं चाइना की भी अर्थव्‍यवस्‍था पटरी से उतरती दिखाई दे रही है। वहीं अब प्रदर्शनकारियों ने चाइना के विरूद्ध एक जनवरी को बड़ी रैली आयोजित करने की घोषणा कर दी है। इसके अतिरिक्त हांगकांगवासियों में चाइना के लोगों के प्रति नफरत भी बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि यहां पर चाइना के व्‍यवसायियों हांगकांग छोड़ो का नारा हर स्थान गूंज रहा है। यह नारा चाइना के लिए अब तक की सबसे बुरी स्थिति साबित हो रहा है।

सूत्रों का बोलना है कि यह साफतौर पर हांगकांग में चाइना सरकार व उसके मूल निवासियों के लिए पनप रही नफरत का सीधा इशारा दे रहा है। आपको यहां पर ये भी बता दें कि हांगकांग में जारी प्रदर्शनों के बीच बड़ी संख्‍या में चाइना के मूल नागरिक व चीनी विद्यार्थी यहां से जा चुके हैं। आलम ये है कि जून में जो प्रदर्शन एक विधेयक के विरोध में प्रारम्भ हुआ था वो अब हांगकांग की आजादी व चाइना को यहां से बाहर खदेड़ने तक जा पहुंचा है।

आपकी जानकारी के लिए हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इस बार हांगकांग में क्रिसमस के मौके पर भी विरोध प्रदर्शनों का ही शोर हर स्थान सुनाई दिया था। चाइना की सीमा से लगते श्‍योंग सुई में बीते शनिवार को बड़ी संख्‍या में लोग एकत्रित हुए व उन्‍होंने चाइना व्‍यवसायियों के वहां से चले जाने की मांग करते हुए नारेबाजी की। हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से निपटने के बहुत ज्यादा पुख्‍ता बंदोवस्त किए थे। प्रदर्शनकारियों को पहचानने के लिए सादे कपड़े में पुलिस तैनात की गई थी। यही वजह थी कि चाइना के विरूद्ध हो रहे इस प्रदर्शन के दौरान बहुत ज्यादा लोगों को अरैस्ट कर लिया गया। इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई। सरकारी आंकड़ों की मानें तो बीते छह माह के दौरान पुलिस ने करीब सात हजार प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। इनमें सबसे कम आयु का प्रदर्शनका‍री 12 साल की आयु का है।

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...