Breaking News

केकेवी : बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन पर प्राचार्य प्रोफेसर रमेश धर द्विवेदी ने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका मान बढ़ाया

नऊ। बप्पा श्री नारायण वोकेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ में 18 से 23 जनवरी तक चलने वाली बैडमिंटन प्रतियोगिता 2022-23 (गर्ल्स एवं बॉयज) पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुई। प्रतियोगिता में 63 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

गर्ल्स प्रतियोगिता में छात्रा झलक ने साक्षी सिंह को 21-15 21-12, 21-10 से पराजित कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा छात्र प्रतियोगिता में आदित्य कुमार वर्मा ने उत्कर्ष द्विवेदी को सीधे मुकाबले में 21-12, 26-24 से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

LU: कुलपति ने इंटर-हॉस्टल प्रतियोगिता उत्सव 2023 का शुभारम्भ किया

प्राचार्य प्रोफेसर रमेश धर द्विवेदी ने विजेताओं को ट्राफी प्रदान की तथा छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों के महत्व पर भी प्रकाश डाला और सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रोफ़ेसर केके बाजपेई, संजीव शुक्ला, राजीव दीक्षित, अरविंद कुमार तिवारी, डा प्रणव कुमार मिश्र, डॉ सीएम शर्मा, डॉ उपकार वर्मा, डॉ ललित गुप्ता एवं अन्य शिक्षकों ने उपस्थित होकर छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन खेल निदेशक कृष्ण चंद्र ने किया तथा खेल सचिव सुबोध कुमार अवस्थी ने प्रतियोगिता में उपस्थित सभी का आभार प्रकट किया।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...