Breaking News

औरैया: 74 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दो हजार का आंकड़ा पार

औरैया। जनपद में मंगलवार को 74 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मरीजों की कुल संख्या का आंकड़ा पार करके 2070 हो गया। वहीं एक मरीज की मृत्यु हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक औरैया शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 74 और मरीज पाॅजीटिव पाये गये हैं। जिनमें दिबियापुर भाग्यनगर क्षेत्र में 26, औरैया शहर व सहार क्षेत्र में 11-11, बिधूना व औरैया ग्रामीण में आठ-आठ, अछल्दा क्षेत्र में चार, अजीतमल बाबरपुर क्षेत्र में तीन, एरवाकटरा क्षेत्र में एक पाया गया है।

इसके अलावा इटावा व रायबरेली का एक-एक मरीज है जिन्होंने औरैया में कोरोना जांच करायी थी। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, शेष को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आज 20 मरीज ठीक भी हुए हैं, जो सभी होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 2070 मरीज पाये जा चुके हैं, जिनमें 1656 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, 394 मरीज एक्टिव हैं। वहीं बीती रात्रि एक मरीज की दु:खद मृत्यु हो जाने से अब मृतक मरीजों की संख्या 20 हो गई है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को कुल 1109 सैम्पल लिये गये जिसमें एन्टीजन के 648 व आरटीपीसीआर के 461 सैम्पल थे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 39358 सैम्पल जिये जा चुके हैं जिसमें 37219 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 916 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।

जिले में कोरोना पर एक नजर

अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 39358
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 37219
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 916
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -2070
अब तक ठीक हुये मरीज – 1656
मंगलवार को पाजिटिव निकले मरीज – 74
मंगलवार को ठीक हुये मरीज -20
मंगलवार को लिये गये सैम्पल – 1109
एक्टिव केसो की संख्या -394
मृत्यु केस – 20

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...