बालकों मे सर्वाधिक कानपुर के हर्षित वर्मा ने 175 किलो जबकि बालिकाओं मे औरैया की कशिश मिश्रा ने सर्वाधिक 95 किलो वजन उठाया
बिधूना/औरैया। जिले के कस्बा बिधूना स्थित श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज में शनिवार को आयोजित माध्यमिक विद्यालयीय मंडलीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के सीनियर एवं जूनियर वर्ग में 15 गोल्ड सहित 25 पदक जीतकर औरैया जनपद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही 15 पदकों के साथ कानपुर नगर द्वितीय एवं 8 पदकों के साथ फर्रूखाबाद तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना के छात्र छात्राओं ने सीनियर एवं जूनियर वर्ग में 14 गोल्ड, 8 रजत व 2 कांस्य पदक जीतकर अपना दबदबा कायम किया। वहीं नेहरू स्मारक इंटर कालेज कैथावा औरैया की भी एक छात्रा ने गोल्ड मेडल जीता।
कस्बा बिधूना में स्थित श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज में आयोजित माध्यमिक विद्यालयीय मंडलीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का शुभारंभ बिधूना की ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श सेंगर एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह सेंगर ने मां सरस्वती की चित्र एवं स्वतंत्र संग्राम सेनानी पूर्व विधायक स्व. गजेन्द्र सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया।
‘मैं आपकी दीदी बनकर आई हूं, सीएम नहीं’, डॉक्टरों के धरनास्थल पर पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
जिसके बाद प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य उदय प्रताप सिंह जादौन, श्रीकृष्ण, डाक्टर मुशीर अहमद, निषांत सिंह, सत्य प्रकाश, होशियार सिंह, भूपदीप, मोहित यादव, अवधेश तिवारी की देखरेख में प्रतियोगिता शुरू हुई। जिसका संचालन सुरेन्द्र प्रकाश पाठक ने किया।
कासगंज के बाद आगरा में महिला अधिवक्ता की हत्या…पति की हालत गंभीर, जेठ के परिवार पर आरोप
छात्र छात्राओं की जूनियर व सीनियर वर्ग की सुबह 10 बजे से शुरु हुई प्रतियोगिता शाम 4 बजे तक चली। जूनियर बालिका वर्ग (17 वर्ष) के 40 किलो भारवर्ग में औरैया की छात्रा कल्पना ने प्रथम, 45 किलो भारवर्ग में कानपुर नगर की सारा खान ने प्रथम, फर्रूखाबाद की अंजलि ने द्वितीय व औरैया की मुस्कान ने तृतीय, 49 किलो भारवर्ग में औरैया की कृतिका ने प्रथम, 55 किलो भारवर्ग में फर्रूखाबाद की सोनम ने प्रथम, औरैया की निशा ने द्वितीय व कानपुर नगर की मोहानी गुप्ता ने तृतीय, 59 किलो भारवर्ग में औरैया की वंदना प्रथम, 64 किलो भारवर्ग में फर्रूखाबाद की बबली ने प्रथम व औरैया की दिशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत में बढ़ेंगी 624 सीटें, 16 सितंबर को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
जूनियर बालक वर्ग (17 वर्ष) के 49 किलो भारवर्ग में कानपुर नगर के दिव्यांश ने प्रथम, औरैया के शिवा ने द्वितीय, 55 किलो भारवर्ग में कानपुर नगर के ऋषि शर्मा ने प्रथम, औरैया के अमित कुमार ने द्वितीय, 61 किलो भारवर्ग में कानपुर नगर के रचित यादव ने प्रथम, औरैया के आदर्श कुमार ने द्वितीय व फर्रूखाबाद के अर्पित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
‘द बकिंघम मर्डर्स’ की धीमी शुरुआत, ‘स्त्री 2’ और ‘गोट’ ने कमाए इतने करोड़
67 किलो भारवर्ग में औरैया के सागर कुमार ने प्रथम, कानपुर नगर के आर्यन सविता ने द्वितीय, 73 किलो भारवर्ग में औरैया के प्रवीन कुमार ने प्रथम, कानपुर नगर के प्रतीक सचान ने द्वितीय व इटावा के नमन सिकरवार ने तृतीय, 81 किलो भारवर्ग में औरैया के अमन सिंह ने प्रथम, 89 भारवर्ग में कानपुर नगर के रजत ने प्रथम, औरैया के प्रतीक सिंह द्वितीय व इटावा के आलोक शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Please also watch this video
इसी प्रकार सीनियर बालिका वर्ग (19 वर्ष) के 45 किलो भारवर्ग में औरैया की स्वाती ने प्रथम, फर्रूखाबाद की प्रज्ञा ने द्वितीय, 49 किलो भारवर्ग में औरैया की कंचन ने प्रथम, फर्रूखाबाद की रागिनी ने द्वितीय व कानपुर नगर की प्राची माहौर ने तृतीय, 55 किलो भारवर्ग में औरैया की नयन ज्योति ने प्रथम, कानपुर नगर की नैंसी ने द्वितीय, 59 किलो भारवर्ग में कानपुर की लक्ष्मी सैनी ने प्रथम, औरैया की राखी ने द्वितीय व फर्रूखाबाद की मोनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
64 किलो भारवर्ग में कानपुर नगर की तनवी साहू ने प्रथम, औरैया की मुस्कान ने द्वितीय, 71 किलो भारवर्ग में औरैया की कशिश मिश्रा ने प्रथम, 76 किलो भारवर्ग में औरैया की नंदनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
Please also watch this video
सीनियर बालक वर्ग (19 वर्ष) के 55 किलो भारवर्ग में औरैया के चंदन ने प्रथम, कानपुर नगर के अनुराग ने द्वितीय, 61 किलो भारवर्ग में कानपुर नगर के मोहम्मद रोशन ने प्रथम, औरैया के अनुराग तिवारी ने द्वितीय व फर्रूखाबाद के शिवा शर्मा ने तृतीय, 67 किलो भारवर्ग में कानपुर नगर के हर्षित वर्मा ने प्रथम, औरैया के शैलेन्द्र सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
👉 कासगंज के बाद आगरा में महिला अधिवक्ता की हत्या…पति की हालत गंभीर, जेठ के परिवार पर आरोप
73 किलो भारवर्ग में कानपुर नगर के शैलेन्द्र सिंह ने प्रथम, फर्रूखाबाद के दीपांशु ने द्वितीय व औरैया के वंश भदौरिया ने तृतीय, 81 किलो भारवर्ग में औरैया के धर्म सिंह ने प्रथम, 89 किलो भारवर्ग में औरैया के आयुष ने प्रथम, कानपुर नगर के दिव्यांश सचान ने द्वितीय व इटावा के अनुज शर्मा ने तृतीय, 96 किलो भारवर्ग में औरैया के लकी सिंह ने प्रथम, 102 किलो भारवर्ग में कानपुर नगर के राम सुद्धहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस, प्रकार प्रतियोगिता में 15 गोल्ड, 8 रजत व 2 कांस्य पदक जीतकर औरैया जनपद प्रथम, 10 गोल्ड, 4 रजत, 1 कांस्य पदक जीतकर कानपुर नगर द्वितीय व 2 गोल्ड, 3 रजत, 3 कांस्य पदक जीतकर फर्रूखाबाद तृतीय स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श सेंगर, प्रबंध समिति अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह सेंगर, प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह यादव, सूर्यवंश सिंह सेंगर, पूर्व क्रीड़ा सचिव होशियार सिंह व शिक्षक संघ के जिला मंत्री मोहित यादव ने मैडल पहना कर सम्मानित व पुरस्कृत किया।
इस मौके इस मौके पर विनोद सिंह कुशवाह, पूर्व पीटीआई हरि सिंह सेंगर, आशीष सिंह चौहान, मिथलेश त्रिवेदी, राजकिशोर प्रजापति, राकेश त्रिपाठी, प्रशांत त्रिवेदी, हेमन्त प्रताप सिंह, संदीप राठौर, रंजना सिंह, गरिमा चौहान, सुशील वर्मा, निधि त्रिपाठी, संगीता गुप्ता, व उमा रानी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।