Breaking News

औरैया: मुख्य मार्गो के किनारे से हटाये गए मंदिरों की मूर्तियां ले सकते हैं हिन्दू

औरैया। जिले के मुख्य मार्गो के किनारे से हटाये गये मंदिरों की मूर्तियों को अपनी निजी भूमि पर स्थापित करने के जिला प्रशासन ने हिन्दू संगठनों व आमजन को सौंपने हेतु उन्हें लेने की पेशकश की है।

उपजिलाधिकारी सदर रमेश चन्द्र यादव ने शुक्रवार को कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद औरैया शहर में सार्वजनिक सड़क/फुटपाथ पर बने मंदिरों में स्थापित मूर्तियों को हटवाकर मां मंगलाकाली मंदिर में रखवा दी गई हैं।

यदि कोई हिन्दू संगठन या व्यक्ति उन मूर्तियों को पुनः अपनी निजी भूमि पर स्थापित कराना चाहता है तो वह उन मूर्तियों को उनसे सम्पर्क कर ले सकता है।

ऐसा माना जा रहा है कि दिबियापुर मार्ग पर बने हनुमान मंदिर को हटाये जाने के बाद हिन्दू संगठनों ने विरोध में वहीं पर बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ा था, जिसके बाद प्रशासन के साथ हुई वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया है।

शिव प्रताप सिंह सेंगर

 

About Aditya Jaiswal

Check Also

Ambedkar Jayanti: विधायक ओपी श्रीवास्तव ने बस्तौली गांव में बाबा साहब की प्रतिमा पर दीप जलाकर किया माल्यार्पण

लखनऊ। डॉ भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती की पूर्व संध्या पर लखनऊ पूर्वी विधानसभा (Lucknow ...