Breaking News

सीएम योगी आज अयोध्या में परखेंगे दीपोत्सव और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार रामनगरी अयोध्या आ रहे हैं। योगी रामनगरी में 19 घंटे बिताएंगे। सीएम दीपोत्सव व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां परखेंगे। सीएम के दौरे को लेकर कल शुक्रवार को प्रशासनिक अमले में काफी हलचल रही और दिन भर बैठक हुई। प्रशासनिक अधिकारी विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने में जुटे रहे।

सीएम योगी आज अयोध्या में परखेंगे दीपोत्सव और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी

सीएम योगी हेलीकॉप्टर से दोपहर 3:35 पर रामकथा पार्क हेलीपैड पहुंचेंगे। 3:45 पर हनुमानगढ़ी में महाबली बजरंगबली का दर्शन और पूजन करेंगे। 4:05 पर रामजन्मभूमि पहुंचकर रामलला का दर्शन और पूजन करेंगे। और राम मंदिर निर्माण की प्रगति भी देखेंगे। सीएम 4:40 पर आयुक्त सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। 6:15 से 7:15 तक विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

👉‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’: 25 अक्टूबर को कोविंद के नेतृत्व वाली समिति की दूसरी बैठक

सीएम योगी 7:30 पर सरयू अतिथि गृह जाएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। सीएम अगले दिन रविवार सुबह 8 बजे बड़ी देवकाली मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। 8:15 पर सरयू अतिथि गृह में संतों के साथ जलपान और चर्चा करेंगे। सीएम 9:30 पर अंतरराष्ट्रीय बस स्टाप पर बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। 10:30 पर रामकथा पार्क से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

बता दें कि दीपोत्सव का आयोजन 11 नवंबर को होना है। रामलला की प्राणप्रतिष्ठा 22 जनवरी को प्रस्तावित है। इसलिए सीएम योगी के दौरे को बहुत ही खास माना जा रहा है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...