वारणसी। 11 एनडीआरएफ के वाराणसी परिसर मे महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र (एमपीएमएसीसी) एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल (एचबीसीएच) वाराणसी के साथ “मेगा रक्तदान शिविर” का आयोजन किया गया। इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में एनडीआरएफ के अधिकारियों के साथ बचाव कर्मियों ने अपना रक्तदान किया एवं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मनोज कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक ने बताया कि रक्तदान किसी भी जरूरतमंद की जिंदगी को बचाने के लिए किया गया निस्वार्थ सेवा का कार्य है। शरीर के लिए रक्त परम आवश्यक पदार्थ है, इसलिए रक्तदान को “महादान” कहा जाता है।
योगी आदित्यनाथ के छः वर्ष के कार्यकाल में लिखी गई विकास की नई इबारत: मिहीर जायसवाल
एनडीआरएफ के बचाव कर्मी बल के आदर्श वाक्य “आपदा सेवा सदैव सर्वत्र” के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। एनडीआरएफ सभी से समाज के लिए योगदान देने एवं जीवन बचाने के लिए रक्तदान करने का आग्रह करता है।
रिपोर्ट-संजय गुप्ता