बीनागंज। मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 21 खेजरारामा में विशेष रूप से ग्राम की महिला मतदाताओं की उपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर द्वारा ग्राम के मतदाताओं के साथ बैठक कर मतदान के दिन शत प्रतिशत वोट डालने हेतु प्रेरित किया गया,साथ ही डीएसपी वीरेन्द्र धारवे भी ग्रामीणो को शतप्रतिशत मतदान करने हेतु समझाया तथा राजीव लघाटे सीईओ जनपद पंचायत द्वारा भी 18 बर्ष से अधिक के समस्त मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया गया।
खेजरारामा : ब्लॉक समन्वयक द्वारा मतदाताओं को…
मतदान केंद्र को रंगोली एवं फूल मालाओ से सजाया गया एवं डिप्टी कलेक्टर के नेतृत्व में जागरूकता हेतु कलश यात्रा निकाली गई एवं यात्रा के दौरान महिला एवं पुरुषों से गृहभेंट कर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील की गई। इसके साथ ही डिप्टी कलेक्टर के मार्गदर्शन मे ब्लॉक समन्वयक द्वारा मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन कर जानकारी दी गई तथा मतदान की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर शिवानी के साथ डीएसपी वीरेन्द्र धारवे ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव लगाटे ,खंड पंचायत अधिकारी भगवान सिंह मीणा, ब्लॉक समन्वयक नंदराम अहिरवार, एसआरएलएम समूह प्रेरक, बीएलओ ,ग्राम पंचायत के सचिव मंगल सिंह, ललित गोस्वामी एवं शाला के शिक्षको के साथ बड़ी संख्या में ग्राम के महिला एवं पुरुष मतदाता उपस्थित रहे।
अन्य ख़बरें
घर-घर बाटी जा रही मतदाता पर्ची
बीनागंज में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं के बीच पर्ची वितरण की जा रही है। निर्वाचन कर्मचारी विकास श्रीवास्तव ने बताया कि विधानसभा चुनाव में महिला पुरुष सहित कुल 203349 मतदाता मतदान में भाग लेंगे। सभी मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची के वितरण के लिए 279 बीएलओ को लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार अब तक लगभग 42000 हजार मतदाता पर्ची का वितरण किया जा चुका है। बीएलओ मुकेश मथुरिया द्वारा बताया गया कि घर घर मतदाता पर्ची बांटने के लिए 19 नवंबर से 23 नवंबर तक का समय दिया गया है। हमारे द्वारा प्रयास कर जल्दी से जल्दी मतदाताओं की पर्ची मतदाताओं के घर समय सीमा के अंदर पहुंचाई जा रही हैं। भाग संख्या 151 में कुल मतदाता 670 पर्चियाँ वितरित होना है जिसमें अभी तक 150 पर्चियां बाटी जा चुकी है। 22 नवंबर तक बाकी सारी पर्चियां मतदाताओं को बांटने का लक्ष्य हमारे द्वारा रखा गया है।