Breaking News

डीबीएस मॉन्टेसरी स्कूल में गौरैया के बचाव पर जागरूकता अभियान का आयोजन 

डीबीएस मॉन्टेसरी स्कूल

लखनऊ। प्रत्येक वर्ष की भांति आज (दिनांक 20 मार्च) डीबीएस मॉन्टेसरी स्कूल (DBS Montessori School) में चैतन्य वेलफेयर फाउन्डेशन के सौजन्य से विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) के अवसर पर गौरैया बचाव जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों को विलुप्त हो रही गौरैया के कारण तथा उनके बचाव के बारे में जानकारी दी गयी।

MLC 2023: मुंबई इंडियंस ने न्‍यूयॉर्क की टीम को खरीदा, जुलाई में होगी टी20 लीग

डीबीएस मॉन्टेसरी स्कूल

इस दौरान इससे जुड़ी जानकारी पर आधारित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। जिसमें विजयी छात्र-छात्राओं को बर्ड हाउस तथा बर्ड फीडर उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में डीबीएस मोंटेसरी स्कूल के प्रबंधक डीबी चौहान (DB Chauhan) तथा प्रधानाचार्या प्रतिभा सिंह ने उपस्थित रह कर सक्रिय रूप से भाग लिया।

अतीक अहमद के बेटे अली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दो शूटर के साथ नजर आए

कार्यक्रम में हर्षिता मिश्रा कक्षा-8, आराध्या सैनी कक्षा-7, अंजली दूबे कक्षा-7, दिव्यांश सिंह कक्षा-7, रिया मिश्रा कक्षा-4, उत्कर्ष दूबे कक्षा-6, ट्विंकल रावत कक्षा-10, मुस्कान यादव कक्षा-10, शिखा सैनी कक्षा-10, विधान तिवारी कक्षा-1, आयुष यादव कक्षा-5, विशाल चौहान कक्षा-5, अनुज यादव कक्षा-2, काव्या शुक्ला कक्षा-4, विवेक मिश्रा कक्षा-4, तथा दिव्यांश सिंह कक्षा-1 ने प्रतिभाग किया तथा विजयी रहे।

लखनऊ-गोरखपुर समेत यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश, आसमान में छाए हुए काले बादल

डीबीएस मॉन्टेसरी स्कूल

कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित रहे सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं, छात्र-छात्राओं तथा संस्था के सभी लोगों को भविष्य में गौरैया संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गयी तथा स्मृति चिन्ह वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओम सिंह (अध्यक्ष, चैतन्य वेलफेयर फाउन्डेशन), पत्रकार विवेक पाण्डेय, फोटो पत्रकार कामरान, सुनील कुमार, तहरीन केसर, प्रियंका सिंह, पार्षद रामकुमार वर्मा, उपेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...