Breaking News

अयोध्या के वृद्धआश्रम में अवध विवि द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण

• बच्चें माता-पिता को कभी बोझ न समझें बल्कि बुढ़ापे का सहारा बनेः कुलपति

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा वृद्धा आश्रम मणि पर्वत व महिला वृद्धा आश्रम नया घाट अयोध्या में बुधवार को पूर्वांह्न स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। इस शिविर का शुभारम्भ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने वृद्धजनों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करके किया।

अयोध्या के वृद्धआश्रम में अवध विवि द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण

कुलपति की मौजूदगी में चिकित्सकों ने 75 से अधिक वृद्धजनों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया। जिनमें बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन, गठिया एवं कैलशियम की समस्या पाई गई। चिकित्सकों द्वारा वृद्धजनों के स्वास्थ्य समस्या का निदान करते हुए निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई।

👉49689 होमगार्ड संभालेंगे लोकसभा निर्वाचन 2024- धर्मवीर प्रजापति

इस शिविर में कुलपति प्रो गोयल ने कहा कि इस भौतिकवादी युग में वृद्ध माता-पिता अपने बच्चों पर बोझ बनते जा रहे है। ऐसे में उन्हें अपनों से दूूर रहकर कठिन जीवन वृद्धआश्रम में गुजारना पड़ता है। बच्चें माता-पिता को कभी बोझ न समझे उनके बुढ़ापे का सहारा बने।

अयोध्या के वृद्धआश्रम में अवध विवि द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के अनुभूति एक प्रयास तहत अयोध्या के वृद्धआश्रम विश्वविद्यालय से जोड़े गए है। इसमें परिसर के समाजशास्त्र एवं समाजकार्य के विद्यार्थियों को अयोध्या स्थित वृद्धाआश्रम को जोड़ा गया है। जिससे उनमें वृद्धों के प्रति समाज की सहानुभूति को स्वानुभूति में परिवर्तित किया जा सके।

👉व्यक्तित्व विकास एवं आजीविका हेतु फोन का करें प्रयोग-पवन सिंह चौहान

इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कुलपति प्रो गोयल ने आश्रम के वृद्धजनों को फल, मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी व अन्य सामग्री भेट किया। मौके पर पंजाब सरकार के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर प्रेम भूषण गोयल, विश्वविद्यालय की चिकित्साधिकारी डाॅ दीपशिखा चैधरी, डाॅ दीपशा दूबे, आश्रम के परमानंद यादव, प्रद्युम्न मिश्रा, रीमा मिश्रा, डाॅ दिनेश कुमार सिंह, डाॅ प्रतिभा देवी, डाॅ प्रभात कुमार, पल्लव पाण्डेय, स्वतंत्र त्रिपाठी, डाॅ प्रज्ञा पाण्डेय, आशीष मिश्र, गिरीशचंद पंत, सीमा तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...