Breaking News

बाबा बेलखरनाथ और मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम दोनों एक दूसरे के आराध्य: पंकज सिंह

प्रतापगढ़। प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान पट्टी विधानसभा की बाबा बेलखरनाथ धाम में सभी मंडलों पट्टी, आसपुर देवसरा, रामकोला, नरायनपुर, बाबा बेलखरनाथ धाम की सामूहिक बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक की शुरूआत प्रभु श्रीराम की स्तुति श्रीरामचन्द्र कृपालु भज मन एवं राम दरबार पर तिलक व पुष्प अर्पित कर बैठक शुरू हुआ।

बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष शीतला सिंह मदन ने किया तथा बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री अनिल सिंह ने किया। मुख्य अतिथि जिला महामंत्री पंकज सिंह ने बताया कि अभियान के सभी कार्यकर्ता मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मस्थान अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण हेतु श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान में सभी मंडल बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लेंगे।

यह अभियान 15 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा। बाबा बेलखरनाथ और मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम दोनों ही एक दूसरे के आराध्य हैं। घर-घर सम्पर्क करके राम मंदिर से राष्ट्र निर्माण का संकल्प पूरा करेंगे।

बैठक में मुख्यरूप से राजकेशर सिंह रोशन, शक्ति पीठाधीश्वर लाल बिहारी ओझा, ज्ञानेश्वरानंद महराज, ओमप्रकाश, राधेश्याम बाबा, रामआसरे यादव, परमानंद ओझा आदि उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...