बजाज आटो की बिक्री मार्च महीने में 10.98 प्रतिशत घटकर 2,72,197 इकाई रही। एक साल पहले इसी माह में कंपनी ने 3,05,800 दोपहिया वाहन बेचे थे। कंपनी ने कहा है कि घरेलू बाजार में मार्च में उसकी बिक्री 1,69,279 इकाई रही जबकि एक साल पहले उसने घरेलू बाजार में 2,04,281 दोपहिया बेचे थे। यह गिरावट 17.13 प्रतिशत की रही। मार्च माह में मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री 7.57 प्रतिशत घटकर 2,44,235 रही। एक साल पहले कुल मिलाकर 2,64,249 मोटरसाइकिलें बेची गईं।
Check Also
बास्किन रॉबिन्स इंडिया ने अपने रिटेल सेगमेंट के लिए लॉन्च की उत्पादों की नई रेंज
Business Desk। भारत का बेहद पसंदीदा आइसक्रीम ब्रांड (Ice Cream Brand) बास्किन रॉबिन्स (Baskin Robbins) ...