एटा। हाथरस में वाल्मीकि समाज की बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के विरोध में आज कस्बा राजा का रामपुर में भारतीय मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद प्रेमी बाल्मीकि ने समाज के लोगो के साथ पैदल मार्च निकाला।
इस अवसर पर प्रेमी ने राज्यपाल के लिए ज्ञापन भी सौंपा। थाना राजा का रामपुर से प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ रहे मौजूद। राजा का रामपुर के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र शर्मा ने ज्ञापन स्वीकार किया। प्रमोद प्रेमी वाल्मीकि ने कहा कि दलित समाज और अन्य प्रबुद्ध नागरिक आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते है। उन्होंने मृतका के परिजनों के बगैर उसका शव रात में जलाने की घोर निंदा करते हुए मामले की जाँच करवाकर दोषियों के खिलाफ विभागीय की बह मांग की है।
इस मौके पर लज्जाराम गुलशन, सचिन, रंजीत, राधेश्याम, डिम्पल बाल्मीकि, विशाल, निशांत, पवन, राजेंद्र, सरवन, लखन, मनोज, सतीश, नाथूराम, रामचंद्र, प्रेमचंद्र, रामेश्वर समेत समज के अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह