Breaking News

बांग्लादेश में बढ़ा ठंड का कहर जिससे 50 लोगों की  हुई मृत्यु 

हाल ही में बढ़ती जा रही ठंड कि मार से हिंदुस्तान की तरह बांग्लादेश में भी ठंड का कहर जारी है। जंहा अब तक इसकी चपेट में आकर 50 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। घने कोहरे के कारण कई फ्लाइट को डाइवर्ट करने के साथ ही कुछ को निरस्त करना पड़ा है। मौसम विभाग ने कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष देश का सबसे कम तापमान बीते रविवार यानी 29 दिसंबर 2019 तड़के बांग्लादेश के उत्तर में स्थित सीमावर्ती शहर तेतुलिया में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जंहा स्वास्थ्य निदेशालय की वरिष्ठ ऑफिसर आयशा अख्तर ने बताया कि एक नवंबर से 28 दिसंबर के बीच सांस संबंधी संक्रमण के कारण 17 लोगों की मृत्यु हो चुकी। जबकि रोटावायरस व अन्य बीमारियों से होने वाले दस्ते के चलते 33 लोगों की जान गई। अस्पतालों में ठंड से संबंधित बीमारियों जैसे इंफ्लूएंजा, डिहाइड्रेशन व निमोनिया से पीड़ित लोगों की भीड़ लगी है। मौसम के इस कहर का सबसे ज्यादा प्रभाव बुजुर्गो व बच्चों सहित गरीब वर्ग के लोगों पर पड़ा है।

वहीं इस बात का पता चला है कि बांग्लादेश में एक ओर जहां सर्दी का सितम जारी है, वहीं दूसरी ओर यहां ढाका के पास झुग्गियों में आग लगने से लोग सड़कों पर आ गए हैं। हाड़ कंपा देने वाली ठंड में कई लोग बेघर हो चुके है।

 

About News Room lko

Check Also

‘हाथ, कमर..मुझे हर जगह टच किया..’; चुनाव से पहले ट्रंप पर पूर्व मॉडल ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मात्र 10 दिनों का समय शेष है। ...